एसडीएम के आदेश पर पालिका कर्मचारियों द्वारा फ्लाईओवर के नीचे से हटाए गए गंदगी के ढेर।
देवबंद: एसडीएम दीपक कुमार के आदेश पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा फ्लाईओवर एवं स्टेट हाईवे पर लगे गंदगी के ढेरों को हटाते हुए वहां कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया और साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
शनिवार को एसडीएम दीपक कुमार के आदेश पर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने फ्लाईओवर एवं स्टेट हाईवे (सर्विस रोड) पर जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों को साफ कराया और गाड़ियों द्वारा कूड़े को उठाया गया। इस दौरान कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते हुए लोगों से कूड़ेदान में ही कूड़ा डालने का आह्वान किया गया।
पालिका परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार का कहना है कि उपसा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा फ्लाईओवर के नीचे गंदगी डाली जाती है। उन्होंने कहा कि नगर में बड़े पैमाने पर सफाई एवं कीटनाशक दवाइयां छिड़कने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
0 Comments