देवबंद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में केवल एक शिकायत का हुआ निस्तारण।

देवबंद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में केवल एक शिकायत का हुआ निस्तारण।
देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 17 शिकायतें फरियादियों ने दर्ज कराई। इनमें मात्र एक ही शिकायत का निस्तारण मौके पर हो पाया।
शनिवार को ब्लॉक कार्यालय में एसडीएम दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पावर कारपोरेशन की चार शिकायतों के साथ ही राजस्व, पुलिस, सिचाईं, खाद्य आपूर्ति विभाग और नगरपालिका समेत विभिन्न विभागों की 17 शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें से मात्र एक शिकायत का ही निस्तारण हो सका। 
एसडीएम दीपक कुमार ने अधीनस्थों को प्राप्त शिकायतों का समस से गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने को निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, बीडीओ आजम अली और नायब तहसीलदार शिवानी शर्मा समेत तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश