मेला पंडाल में 10 मई को आयोजित होगा कव्वाली का शानदार मुकाबला, जुटेंगे देशभर के नामचीन कव्वाल।
देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आगामी 10 मई को रात 9 बजे "क़व्वाली के शानदार मुक़ाबला" का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें "मेराज की शब है नूरानी, महबूब से है मिलने की घड़ी, मुझे याद आते हैं नबी नबी..." क़व्वाली गाकर विदेशों तक हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाले देश के मशहूर क़व्वाल "यूसुफ मलिक" अपनी पार्टी के साथ शानदार कलाम पेश करेंगे साथ ही बनारस की मशहूर महिला क़व्वाल "मीना नाज़ वारसी एंड पार्टी" अपनी दमदार कव्वालियों से समां बांधेंगी।
कार्यक्रम के संयोजक आबाद अली शेख, मोइन सिद्दीक और फहीम उस्मानी ने बताया कि मेले में इस बार कव्वाली का भव्य कार्यक्रम होगा, जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मशहूर कव्वाल युसूफ मलिक और मीना नाज वारसी अपनी टीम के साथ आएंगे साथ ही देश के कई जाने पहचाने कव्वाल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने सभी से आगामी 10 मई को रात्रि 9:00 बजे मेला पंडाल में आयोजित होने वाले कव्वाली मुकाबले के इस शानदार कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
समीर चौधरी।
0 Comments