विरोध के बीच देवबंद में विद्युत पोल पर लगाए जाने लगे बिजली मीटर।

विरोध के बीच देवबंद में विद्युत पोल पर लगाए जाने लगे बिजली मीटर।
देवबंद: पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को विद्युत निगम की टीम द्वारा मोहल्ला किला पर घरों के बाहर लगे मीटरों को विद्युत पोल पर लगाया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने हल्का विरोध भी किया। लेकिन अधिकारियों के समझाने पर वह शांत हो गए। 
बिजली चोरी रोकने को विद्युत निगम ने मीटरों को घरों से दूर विद्युत पोल पर लगाने का कार्य शुक्रवार से शुरु कर दिया। हालांकि बृहस्पतिवार को विरोध के चलते टीम को मोहल्ला किला पर कार्य बीच में रोककर वापस लौटना पड़ा था। कार्य को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने पीएसी बल की मांग भी की थी। शुक्रवार को टीम बिना पीएसी बल के वहां पहुंची और लोगों को समझाते हुए घरों के बाहर लगे मीटर विद्युत पोल पर लगाए। कुछ उपभोक्ताओं ने इसका हल्का विरोध भी किया। लेकिन उन्हें समझाकर शांत कर दिया गया। सहायक अभियंता (मीटर) रोबिन शर्मा ने बताया कि जरुरत पड़ने पर पुलिस की मद्द ली जाती। लेकिन लोगों को समझाया गया तो वह समझ गए। जिसके चलते मीटरों को पोल पर लगा दिया गया। इससे बिजली चोरी पर पूर्णतया अंकुश लगेगा। इस दौरान मो. जीशान, अकरम सहित निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश