जहांगीरपुरी विध्वंस मामले में जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने किया सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत।
नई दिल्ली: जमीअत उलमा ए हिंद द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में डिमोलिशन ड्राइव पर यथास्थिति (status quo) बनाए रखने का आदेश दिया, इस मामले की सुनवाई कल यानी गुरुवार को होगी। जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
सुप्रीम कोर्ट के तत्काल हस्तक्षेप का स्वागत करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम अदालत के इस प्रारंभिक आदेश का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि फैसला हमारे पक्ष में होगा।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हमेशा देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में किसी भी सरकार या अदालत के फैसले का स्वागत किया है और आगे भी करता रहेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए।
ये भी पढ़ें: जमीयत उलमा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक, अगली सुनवाई कल।
समीर चौधरी।
0 Comments