देवबंद: आज़ादी के अमृत मोहत्सव के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जा रहे "स्वास्थ्य मेले" का भव्य आयोजन रेलवे रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया।
जिसका उदघाटन राज्य महिला आयोग की सदस्य राखी त्यागी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य मेले में अलग विभाग द्वारा स्टाल भी लगाये गए। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि "प्रदेश की योगी सरकार का उद्देश्य लोगों को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ-साथ संक्रमित रोगों के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग स्वस्थ रहकर प्रदेश के विकास में उच्चस्तरीय सेवाएं दे सकें"।
ब्लॉक प्रतिनिधि विजय त्यागी ने भी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि "वह गत वर्षों के हालात को दृष्टिगत रखते हुए सावधान रहें। आज इस आयोजन का उद्देश्य सभी विभागों दुवारा अपने-अपने तऱीके से आपको स्वस्थ सन्देश देना है"।
स्वास्थ्य मेले के आयोजन में बैसिक शिक्षा विभाग देवबन्द, आयुष विभाग सहारनपुर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बाल विकास सेवा एवं पोष्टाहार विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग और दिव्ययांग जन सशक्तिकरण विभाग ने स्टाल लगाकर सन्देश एवं सुझाव दिए।
इस दौरान डॉ. सुखपाल सिंह, सीएमओ डॉक्टर संजीव मांगलिक, डा.अजय त्यागी, डॉ नईम, डा इन्द्रराज सिंह, डा आशुतोष, सजंय शर्मा, बी सी पी एम मोतीलाल, नीतीन शर्मा, देवेन्द्र कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहा, बेसिक शिक्षा विभाग से शिव कुमार, फरीदी जमाल, प्रमोद कुमार, अंकुश कौशिक, अजय सिंह, शेषनाथ, नीतू कुमारी, रचना का विशेष योगदान रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/ महताब आज़ाद।
0 Comments