किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना मंत्री से मिला भारतीय किसान यूनियन वर्मा का प्रतिनिधिमंडल, गन्ने का रेट ₹600 प्रति क्विंटल करने की मांग।

किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना मंत्री से मिला भारतीय किसान यूनियन वर्मा का प्रतिनिधिमंडल, गन्ने का रेट ₹600 प्रति क्विंटल करने की मांग।
देवबंद: पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से गन्ना समस्याओं को लेकर मुलाक़ात की।

इस दौरान भगत सिंह वर्मा ने मंत्री जी को ज्ञापन देकर वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में गन्ना सीजन समाप्ति की ओर है जबकि करोड़ों रुपए कमाने वाली चीनी मिलें प्रदेश के गन्ना किसानों को समय से करना भुगतान नहीं कर रही हैं और पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान पर लगा ब्याज 120 चीनी मिलों पर 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है जिसे जल्द किसानों को दिलाया जाए। 
भगत सिंह वर्मा ने कहा कि गन्ने की लागत लगातार बढ़ती जा रही है एक कुंतल गन्ने की पैदावार पर ₹450 कुंटल लागत आ रही है इस हिसाब से गन्ने का लाभकारी रेट कम से कम ₹600 कुंतल किसानों को मिलना चाहिए। भगत सिंह वर्मा ने चीनी मिलों से गन्ना किसानों को जल्द गन्ना भुगतान व ब्याज दिलाने गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल दिलाने प्रदेश के गन्ना किसानों से चीनी मिलों द्वारा किराया न काटने एक कुंतल गन्ने से एक किलोग्राम कटौती न काटने गन्ना किसानों को चीनी मिलों से खाद हेतु निशुल्क प्रेशमड मैली दिलाने 100 कुंटल बेसिक कोटा वाले छोटे किसानों की पर्ची पांचवे पक्ष तक दिलाने मनरेगा योजना से किसानों को मजदूर उपलब्ध कराने और निशुल्क बिजली दिलाने कि मंत्री जी से मांग की। 

भगत सिंह वर्मा ने प्रदेश कि 120 चीनी मिलों में हो रही भारी घटतौली को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की और घटतौली करने वाली चीनी मिल मालिक को व प्रबंध तंत्र को जेल भेजने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन वर्मा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल त्यागी और प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश