नगर को मच्छरों के प्रकोप और बीमारियों के संक्रमण से बचाने के लिए पालिका ने चलाया फागिंग और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का अभियान।

नगर को मच्छरों के प्रकोप और बीमारियों के संक्रमण से बचाने के लिए पालिका ने चलाया फागिंग और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का अभियान।
देवबंद: गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के कारण बीमारियां पैदा होने लगी है जिस की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से नगर में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव और बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिंग कराई जा रही है।

मंगलवार को भी पालिका परिषद की ओर से नगर के अलग-अलग स्थानों पर फागिंग करा कर लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की गई।
स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे नगर में बीमारियों का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है जिसकी रोकथाम के लिए नगर पालिका की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज नगर के दर्जनभर से अधिक मोहल्लों में फागिंग और कीटनाश्क दवाइयों का छिड़काव किया गया साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए अपनी ओर से प्रयास करें और अपने आसपास साफ-सफाई रखने के साथ-साथ खुले में छतों आदि पर पानी वगैरह ना रखें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद देवबंद लगातार नगर को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने नगर के सभी लोगों से इसमें सहयोग की अपील की और कहा की कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव का ये अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सभा स्वास्थ लिपिक विकास चौधरी और मोहम्मद सुफियान आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश