अरशद सिद्दीकी की पालिका अध्यक्ष को पत्र सौंपकर राहगीरों के लिए ठंडे पानी की मशीनें लगवाने की मांग।

अरशद सिद्दीकी की पालिका अध्यक्ष को पत्र सौंपकर राहगीरों के लिए ठंडे पानी की मशीनें लगवाने की मांग।
देवबंद: समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर प्रचार मंत्री एवं समाजसेवी व पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिद्दीकी ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी को पत्र सौंपकर नगर में राहगीरों के लिए ठंडे पानी की मशीनें लगवाने की मांग की है।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के कार्यालय पर उनके पुत्र जमाल अंसारी को सौंपे गए पत्र में अरशद सिद्दीकी ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, और आते जाते मुसाफिरों को प्यास लगती है तो उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिलता क्योंकि बस स्टैण्ड से लेकर मेन बाज़ार तक पानी पीने की कोई भी सुविधा नहीं है। इसीलिए इस रोड पर ठंडे पानी की मशीनें लगाई जाए, साथ ही नगर में स्ट्रीट लाइटों को सही कराने और जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है वहां स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग की, पत्र में कहा गया कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें ना होने के कारण रात में अंधेरा छाया रहता है, इसलिए इस ओर ध्यान दिया जाए।
अरशद सिद्दीकी ने इंदिरा पार्क के अंदर सड़के बनवाए जाने पर पालिका अधक्ष का शुक्रिया अदा करते हुए नगर में कई स्थानों पर खराब सड़क और नालियों की मरम्मत कराने और मुसाफिरों के बैठने के लिए बेंच आदि लगवाने की भी मांग की है।
चेयरमैन प्रतिनिधि जमाल अंसारी ने अरशद सिद्दीकी को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा की गई सभी मांगों को जल्दी ही पूरा किया जाएगा।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश