"इंकलाब" उर्दू के ज़िला प्रभारी समीर चौधरी को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद" अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

देवबंद: देश के जाने माने उर्दू अखबार "इंकलाब" के जिला प्रभारी और "देवबंद टाइम्स" के संपादक समीर चौधरी को देश के पहले शिक्षा मंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और महान विचारक मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के यौम ए पैदाइश के अवसर पर मंगलवार को सहारनपुर में महानगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उर्दू पत्रकारिता में उत्कृष्ट सेवाओं और समाज के प्रति समर्पण के लिए "मौलाना अबुल कलाम आज़ाद" सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने पगड़ी पहनाकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरदीप जैन एवं पूर्व पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू ने शाल पहनाकर और पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल जी ने "सम्मान प्रमाणपत्र" देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जी के ज़िन्दगी पर रोशनी डाली गई एवं ख़िराजे अकीदत पेश की गई। कार्यक्रम के संयोजक व जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल इमरान कुरैशी, ए.आई.सी.सी सदस्य मुज्जफर अली भी उनकी प्रशंसा की। 
समीर चौधरी लंबे समय से उर्दू पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और उनका नाम वरिष्ठ व जिम्मेदार पत्रकारों में शुमार किया जाता है। वे उर्दू पत्रकारिता के साथ-साथ हिन्दी समाचार पत्र देवबंद टाइम्स का सफल संचालन कई वर्षों से कर रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान और निष्ठा को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय में उन्हें सम्मान पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, मुमताज़ अहमद, अतहर उस्मानी, मनोज सिंघल, मुशर्रफ उस्मानी, ओमवीर सिंह, असद सिद्दीकी, दीपक शर्मा, नौशाद उस्मानी, मोईन सिद्दीकी, फहीम उस्मानी, आबाद अली, फिरोज खान, खिलेंद्र गांधी, राजकुमार जाटव, आरिफ उस्मानी, फहीम सिद्दीकी, गौरव सिंघल, बलवीर सैनी, आसिफ़ सागर, फरमान कुरैशी और महताब आज़ाद सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर: महताब आज़ाद।।

Post a Comment

0 Comments

देश