देवबंद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में सपा के जिला अध्यक्ष चौ० अब्दुल वाहिद ने अंजर मलिक को देवबंद नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर नव नियुक्त नगर अध्यक्ष अंजर मलिक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और जिला अध्यक्ष का आभार जताया।
अंजर मलिक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी हैं, वह उसे जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे और नगर में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाऐंगे।
अंजर मलिक के नगर अध्यक्ष बनने पर दिलशाद गौड, चौ० प्रविन्द्र, कार्तिक राणा, विनोद तेजियान, मजाहिर राणा, असद जमाल फैजी, वाजिद त्यागी, फुरकान त्यागी, मास्टर अनवर, गुल्फाम अन्सारी, रामकिशन सैनी, कामिल गौड, सर्फराज गौड और इरफान खान आदि ने बधाई दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments