विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते डेढ़ महीने से दर्जनों घरों में छाया अंधेरा, एसडीएम को ज्ञापन देकर लाइन जुड़वाने की मांग।

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते डेढ़ महीने से दर्जनों घरों में छाया अंधेरा, एसडीएम को ज्ञापन देकर लाइन जुड़वाने की मांग।
देवबंद: विद्युत लाइन कट जाने के कारण फुलास अकबरपुर ग्रामीणों को करीब डेढ़ माह से अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर विद्युत लाइन को ठीक कराकर आपूर्ति चालू कराए जाने गुहार लगाई है। 
मंगलवार को प्रधान पति हसनैन गौड के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व मकान के निर्माण के चलते गृह स्वामी द्वारा विद्युत लाइन को हटवा दिया गया था। क्योंकि लाइन छत के ऊपर से होकर गुजर रही थी और उसकी वजह से कार्य प्रभावित हो रहा था।
आरोप है कि लाइन हटने के बाद से ही दर्जनों ग्रामीणों के घरों की बिजली ठप हो गई थी। जिसके बाद से वह चालू ही नहीं की गई। बताया कि अनेकों बार विद्युत अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। हसनैन गौड के मुताबिक निगम के जेई ने वहां का मुआयना भी कर लिया था। लेकिन समस्या आज भी जस के तस बनी हुई है। रमजान माह में ओर अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में कबीर, गुलबाहर, शमीम, शब्बीर, मुदस्सिर, असजद, सरफराज आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश