अल-फलाह फ्रंट की ओर से आमिर आज़मी को किया गया सम्मानित।

अल-फलाह फ्रंट की ओर से आमिर आज़मी को किया गया सम्मानित।
आज़मगढ़: अल-फलाह फ्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने फ्रंट के आमिर आज़मी को अल-फलाह फ्रंट के मंच से उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया है। हाल ही में आजमगढ़ के मिर्ज़ापुर में आयोजित एक समारोह में अल-फलाह फ्रंट के संस्थापक जाकिर हुसैन की उपस्थिति में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर रजब अली शेरवानी, राकिम आज़मी, अय्यूब वफ़ा, ख़लीक़-उर-रहमान, मैकश आज़मी, नसीम साज़, डॉ.आफ़ताब मुजाहिद, राष्ट्रीय लेमा काउंसिल के युवा नेता हुजैफा आमिर रशादी, समीर शेख, अंजर आजमी, मुहम्मद सैफुल्ला, हाफिज जीशान, मास्टर आलमजेब, कामिल हसन गामा व अन्य मौजूद थे। 
अवार्ड प्राप्ति के पश्चात आमिर आज़मी ने कहा कि यह अवार्ड अल फ़लाह फ्रण्ट संस्थापक जाकिर हुसैन का हम सबके प्रति प्यार को दर्शाता है। मैं धन्यवाद करता हूँ अल-फलाह फ्रंट ने मुझे इसके काबिल समझा।उन्होंने लोगों से अल-फलाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप से जुड़ने की अपील की।
अल-फलाह फ्रंट के जिया खालिद, आदिल शेख, यासिर पठान, अखिलेश मौर्या, मुहम्मद इस्माइल, मोहम्मद शादाब, शिवमूर्ति त्रिपाठी, खालिक-उर-रहमान, मोहम्मद फसीह,  यासिर नवाज, अबू शहमा कुरैशी, जैद माहुली, जाकिर पठान, नदीम अरशद, आदिल रेहान, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद आरिज, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद हुजैफ, अकशम सिकरौरी (पत्रकार), मुहम्मद कैफ (पत्रकार),nमुहम्मद तौफीक़ (पत्रकार) और अन्य ने बधाई दी और अल- फलाह फ्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप) के प्लेटफॉर्म से अधिक से अधिक लोगों की मदद करने का वचन दुहराया।

Post a Comment

0 Comments

देश