केरला से आई अहमद की खबर, घरवालों ने ली राहत की सांस, परिवार के लोग अहमद को लेने के लिए रवाना।

केरला से आई अहमद की खबर, घरवालों ने ली राहत की सांस, परिवार के लोग अहमद को लेने के लिए रवाना। 
देवबंद: देवबंद से लापता मोहल्ला अबुलमली निवासी 30 वर्षीय अहमद पुत्र आसिफ अली केरला में मौजूद है। केरला पुलिस द्वारा अहमद के संबंध में सूचना उसके घर वालों को दी गई जिसके बाद अहमद की तलाश में एक हफ्ते से लगे के घर वालों ने राहत की सांस ली है और घर के लोग अहमद को लेने के लिए केरला रवाना हो गए।
अहमद देवबंद का जाना पहचाना नौजवान है, हालांकि दिमागी तौर से वह माज़ूर जरूर है लेकिन अपनी मिलनिसारी और दुआ सलाम के सबब देवबंद के लोग उससे काफी मोहब्बत करते हैं। अहमद अचानक 17 मार्च की शाम गायब हो गया था जिसके बाद उसके माता पिता और परिवार के साथ साथ नगर के लोगों में भी चिंता फेल गई थी। सोशल मीडिया पर लगातार अहमद की गुमशुदगी और मिसिंग अहमद जैसे मैसेज वायरल होने लगे, लोग लगातार अहमद की बरामदगी की दुआएं भी कर रहे थे, साथ ही साथ उसके माता पिता और परिवार के लोग काफी परेशान थे।
काफी तलाश करने के बाद भी अहमद का कई दिनों तक कुछ पता नहीं चला था जिसके बाद देवबंद कोतवाली में अहमद की गुमशुदगी दर्ज कराई गई लेकिन बुधवार की देर शाम उस समय घर के लोगों ने राहत की सांस ली जब केरला पुलिस ने अहमद के परिवार को जानकारी दी कि अहमद केरला के आलप्पुझा जिले के मावेलिक्कारा पुलिस स्टेशन में मौजूद है।
सूचना मिलते ही अहमद के घरवाले देर रात फ्लाइट से केरला के लिए रवाना हो गए, उम्मीद है कि अगले कुछ घंटे में अहमद सकुशल अपने शहर और अपनों में लौट आएगा।
हालांकि अहमद केरला कैसे पहुंचा है यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उसे आखिरी बार देवबंद के रेलवे स्टेशन पर देखा गया था, ऐसी संभावना है कि किसी ट्रेन में बैठ कर वह वहां पहुंच गया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश