एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।

एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आधा दर्जन से अधिक नामजद लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को नगर के मौहल्ला लहसवाड़ा निवासी एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में घायल अक्षय पुत्र कुंवर किशन शर्मा ने कोतवाली में नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
कोतवाली में अक्षय ने दी तहरीर में बताया कि वह मौहल्ला लहसवाड़ा स्थित मंदिर से पूजा करके आ रहा था, इसी दौरान एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर कर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इतना ही नहीं बल्कि बीच-बचाव करने आए उसके माता-पिता के साथ भी आरोपियों द्वारा गाली गलौज की गई और उसकी माता के कान में पड़ी बाली भी आरोपी छीन ले गए।
अक्षय का आरोप है कि उसके द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश