देवबंद पुलिस ने टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को तमंचे और चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार।

देवबंद पुलिस ने टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को तमंचे और चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार।
देवबंद: अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देवबंद पुलिस ने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर पोपन को गिरफ्तार किया है।
देवबंद कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के टॉप 10 लापता हिस्ट्रीशीटर पोपन पुत्र अनीस निवासी ग्राम सापला खत्री थाना देवबन्द को सापला खत्री रोड से गिरफ्तार किया है। उससे एक चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की गई है। अभियुक्त पिछले 02 वर्षों से लापता चल रहा था। अभियुक्त पोपन के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु०अ०सं०-54/2022 धारा 3/25 ए एक्ट व मु0अ0सं0-55/22 धारा 414 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा, धीरज कुमार, अशोक कुमार, सुखपाल सिंह, अक्षय तोमर थाना देवबन्द शामिल हैं।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश