देवबंद पुलिस ने अवैध शराब व नाजायज अस्लाह के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को पांच अभियुक्तों पर गिरफ्तार करके जेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि सोनू पुत्र राजपाल नि० ग्राम भनेडा थाना देवबन्द को 630 रुपये नकदी व एक पेन व एक सटटा गत्ता पर्ची के साथ नूरहसन की चरखी के सामने खाली प्लाट पर ग्राम बीबीपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।
सलीम पुत्र रहीश नि० ग्राम रसूलपुर टांक थाना देवबन्द को 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ मैप्लस स्कुल के पास पुल के नीचे जड़ौदा जट्ट के रास्ते पर से गिरफ्तार किया। मुर्सलीन पुत्र कल्लू खाँ नि० मौ० किला कस्बा व थाना देवबन्द को 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ रणखण्डी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
नदीम उर्फ कातिया पुत्र शाहिद नि०मौ० गाँधी कालोनी कस्बा व देवबन्द को एक तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ रेलवे क्रासिंग से से गिरफ्तार किया गया।
सचिन पुत्र काशीराम नि० ग्राम मकबरा थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को एक तमन्चा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ मकबरा रोड से गिरफ्तार किया गया।
जिनके विरुद्ध मामला दर्ज करके उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में ललित तोमर, विपिन त्यागी, विकास तोमर, सन्दीप कुमार,सचिन कुमार, अमित कुमार और हिमांशु खोखर थाना देवबन्द शामिल थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments