लखनऊ: बुधवार को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव ने शुक्रवार को सुबह मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
अपर्णा यादव ने शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेने के बाद ट्वीट भी किया. भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी का आशीर्वाद लिया. बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि था वे मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान अपर्णा ने कहा कि वह परिवार से विमुख नहीं हैं. सभी बड़ों का आशीर्वाद है।
भाजपा में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा था कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं. राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है. मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं,. वहीं अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें समझाने का प्रयास बहुत किया था. अखिलेश ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि हमारे नेता उनके संपर्क में हैं, तो यहां भी यही बात लागू होती है कि भाजपा के कुछ नेता हमारे संपर्क में है।
0 Comments