सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर ने भी सपा प्रमुख से मुलाकात करके सपा में जताया विश्वास।

सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर ने भी सपा प्रमुख से मुलाकात करके सपा में जताया विश्वास।
लखनऊ: इमरान मसूद के साथ कांग्रेस छोड़कर सपा में आने वाले सहारनपुर देहात के विधायक मसूद अख्तर ने भी शुक्रवार को लखनऊ पहुंच कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी और सहारनपुर देहात के सपा प्रत्याशी आशु मलिक भी उनके साथ रहे।
गौरतलब है कि इमरान मसूद के साथ कांग्रेस छोड़कर सपा जॉइन करने वाले मसूद अख्तर भी इमरान मसूद के साथ-साथ राजनीतिक संकट का शिकार हो गए थे, जहां इमरान मसूद ने गुरुवार को सपा प्रमुख से मिलकर अपने सभी गिले-शिकवे दूर करते हुए चुनाव ना लड़ने की घोषणा की थी वही मसूद अख्तर ने 21 जनवरी को अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर अगला निर्णय लेने की बात कही थी, हालांकि दावा किया जा रहा था कि इमरान मसूद और मसूद अख्तर दोनों की राहें अब अलग अलग हो गई हैं, जिसके बाद मसूद अख्तर ने भी पूर्व एमएलसी आशु मलिक के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और सभी गिले-शिकवे दूर कर के सपा में ही अपना भरोसा जताया।
अब देखने वाली बात यह होगी कि देहात सीट से आशु मलिक चुनाव लड़ते हैं या फिर समाजवादी पार्टी वर्तमान विधायक मसूद अख्तर को अपना उम्मीदवार बनाती है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले लंबे समय से राजनीति में साथ रहने वाले इमरान मसूद और मसूद अख्तर ने जहां अखिलेश यादव से पहली मुलाकात एक साथ की थी वही दोनों की दूसरी मुलाकातें अलग अलग हुई है। इमरान मसूद के साथ जहां उनके भाई शादान मसूद थे वहीं मसूद अख्तर के साथ पूर्व एमएलसी आशु मलिक नजर आए।
विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि अपने सभी ज़िम्मेदार और करीबी साथियों से सलाह मशवरे के बाद आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूर्व सपा एमएलसी आशु मलिक के साथ सकारात्मक एवं संतोषजनक मुलाकात हुई तथा सभी राजनैतिक मुद्दों पर बात होने के उपरांत अपने सभी साथियों के समर्थन के साथ समाजवादी पार्टी मे शामिल हुए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश