हमारे आदर्श जिन्ना नहीं सरदार पटेल हैं: इमरान मसूद।
सहारनपुर: सपा नेता एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है कहां है सरदार पटेल हमारे आदर्श है जिन्ना हमारे आदर्श नहीं है जिन्ना अगर हमारे आदर्श होते तो हम भी पाकिस्तान में होते हम जिन्ना को अपना गुनहगार मानते हैं। जिन्होंने देश का विभाजन किया जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया जिन्ना की मूर्ति वह लगाएंगे जिन्होंने जिन्ना के साथ मिलकर के सरकारी चलाएं जिन्ना की मूर्ति हम नही लगाएंगे ना हमने कभी जिन्ना का समर्थन करने का काम किया है जिन्ना के मूर्ति वो लगाएंगे जिन्होंने बंगाल के अंदर सबसे ज्यादा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिनको सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी बताती है जिन्होंने जिन्ना के साथ मिलकर सरकार बनाई वह मूर्ति लगाएंगे तो यह जवाब वो देंगे हम तो जिन्ना को मानते ही नहीं है देश का विभाजन करने वाला सबसे कारण जिन्ना है जिन्ना हमारा आर्दश नहीं हो सकता है देखिए अराजक तत्वों के साथ तक सामाजिक जिम्मेदारी हमारी भी है और हम बात करना चाहते हैं बहुत सारे तरीके से सरकार बने तो इन सबकी जिम्मेदारी होगी की अराजक तत्वों के साथ शक्ति के साथ पुलिस को निपटना चाहिए।
0 Comments