देवबंद से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने चला बड़ा दांव, मदनी परिवार के सदस्य को दिया टिकट।

देवबंद से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने चला बड़ा दांव, मदनी परिवार के सदस्य को दिया टिकट।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में के चुनाव को लेकर पूरी तैयारी से जुटी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन देवबंद में बड़ा दांव चलते हुए मदनी परिवार के सदस्य को टिकट दिया है। जिससे समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है।
सोमवार को लखनऊ से जारी 6 उम्मीदवारों की सूची में मौलाना उमेर मदनी को देवबंद विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाकर बड़ा गेम खेला है। 
बता दें कि मौलाना उमेर मदनी जमीयत उलेमा हिंद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद मौलाना सैयद असद मदनी के पौत्र और उत्तराखंड राज्य के पूर्व राज्य मंत्री रहे मौलाना मसूद मदनी के बेटे हैं। उमेर मदनी पूर्व सांसद और जमीयत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के सगे भतीजे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा देवबंद विधानसभा सीट पर दिए गए इस टिकट से समाजवादी का खेल भी बिगड़ सकता है।
मदनी को टिकट दिए जाने पर एमआईएम कार्यकर्ताओं और मदनी के समर्थकों में खुशी की लहर पाई जा रही है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश