पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने सुनी जनसमस्याएं, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राष्टीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य राव अनीस प्रधान का हुआ स्वागत।

पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने सुनी जनसमस्याएं, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राष्टीय कार्यकारिणी के सदस्य राव अनीस प्रधान का हुआ स्वागत।
देवबंद: सपा नेत्री एवं पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा कि भाजपा के दिन पूरे हो चुके है और जनता ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है और सपा की सरकार बनना निश्चित है। पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर डाकबंगले पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुन रही और सम्बंधित अधिकारियो से बात कर समस्याओं के निराकरण के लिए कह रही थी बिजली पानी राशन कार्ड व पुलिस से सम्बंधित समस्याओ के निराकरण के लिए अफसरो से बात की।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य राव अनीस प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और पार्टी नेतृत्व व पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर का आभार जताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राव कारी साजिद ,पूर्व सभासद सिकन्दर अली,पूर्व गन्ना चेयरमैन दिलशाद गौड़, सरफराज गौड़, हुसनैन गौड़, सफीउल्ला खान, हारून अंसारी, अरविंद त्यागी, जयप्रकाश पाल, विश्वाश कुमार, नईम अख्तर, नौमान प्रधान, रामपुर सभासद जहांगीर चौधरी, शुभम त्यागी, तबस्सुम बेगम,अमजद अंसारी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश