जिला पंचायत बैठक के दौरान माजिद अली के साथ किया गया अभद्र व्यवहार, एक हफ्ते के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर दिया जायेगा धरना।
सहारनपुर: आजाद समाज पार्टी कार्यालय आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि और जिला पंचायत सदस्य माजिद अली ने जिला पंचायत की बैठक के दौरान जिला पंचायत चेयरमैन के भाई और भतीजे पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन ने एक हफ्ते के अंदर मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो जिला पंचायत कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला पंचायत सदस्य माजिद अली ने बताया कि जिला पंचायत बोर्ड की पहली मीटिंग दिनांक 04-09- 2021 को संपन्न हुई थी जिसमें 21करोड रुपए का फंड जिला पंचायत का पारित हुआ था, बोर्ड ने यह भी पारित हुआ था कि उक्त रकम कार्य सभी जिला पंचायत सदस्यों को समान राशि के आधार पर कार्य आवंटित किया जाएगा इसके उपरांत बुधवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक थी जिसकी सूचना एक दिन पहले दी गई जबकि यह नियम विरुद्ध है जिसका सदस्यों द्वारा विरोध किया गया क्योंकि सूचना एजेंडे के साथ ही दी जानी चाहिए थी जो पत्रांक की दिनांक को ही प्राप्त होनी चाहिए थी।
बुधवार को बैठक में कार्य योजना के द्वारा 85 करोड़ रुपए के प्रस्तावित कार्यों की सूचना सदस्यों को दी गई जो कि नियमानुसार सही नहीं है जिस कारण अधिकांश सदस्यों ने इसका विरोध किया क्योंकि सभी सदस्यों को समान रूप से कार्यकाल वितरण नहीं किया गया तथा 85 करोड़ रुपए का बजट ना होते हुए बिना सदस्यों की स्वीकृति के प्रस्तावित किया गया, इन तथ्यों को लेकर बोर्ड की मीटिंग में आपस में नोकझोंक हो गई जिस कारण मौजूदा चेयरमैन द्वारा सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो भी प्रस्ताव बोर्ड में पास हुए वह सब नियम विरुद्ध पास किए गए हैं जो कानून गलत है जिनको निरस्त किया जाना आवश्यक है, इसका एक शिकायत पत्र जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को भी दिया गया तथा घटना के बारे में भी अवगत कराया गया तथा उपरोक्त तथ्यों की जांच कराई जाए अवैध रूप से पारित प्रस्ताव तथा प्रस्तावित कार्य योजना को निरस्त किए जाने की मांग भी रखी गई।
इसके बाद इस घटना पर आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष गौतम प्रधान ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व चेयरमैन व जिला पंचायत सदस्यों के साथ में जो अभद्रता हुई उसको आजाद समाज पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, जिस प्रकार से 21 करोड़ रुपए की योजना कराई गई है उसका कागजी रूप से सभी सदस्यों को लेखा दिया जाए और सभी जिला पंचायत सदस्यों को बराबर हक दिया जाना चाहिए, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा की भाजपा पार्टी से जीते सदस्यों को काम मिले और विपक्ष के सभी सदस्यों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, अगर जल्दी ही भाजपा सरकार अपनी नीतियों में बदलाव नहीं लाती तो आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सदस्य घेराव करने का काम करेंगे, अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार जिले का प्रशासन होगा। इस मौके पर मौजूद रहे मुख्य मंडल प्रभारी राकेश मौर्य, जिला प्रभारी चौधरी, अजीत गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 45 रकम सिंह, इमरान प्रमुख, कलीम अहमद, काशी मौर्य आदि साथी मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments