तेज गति से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, पिता की मौत पुत्र गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, लोगों ने लगाया जाम।

तेज गति से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, पिता की मौत पुत्र गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, लोगों ने लगाया जाम।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा के निकट तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पिता-पुत्र की बाइक में पीछे से मारी जोरदार टक्कर में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना से गुस्साएं ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया और ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने ग्रामीणो को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
गुरुवार दोपहर उत्तराखंड के थाना क्षेत्र रुडकी के गांव माधोपुर निवासी जाहिद हसन (50) अपने पुत्र आस मोहम्मद के साथ देवबंद स्थित गांव अमरपुर गढ़ी में रिश्तेदारी में बाइक से आ रहे थे। जब वह गांव हाशिमपुरा के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे जाहिद हसन की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र आस मोहम्मद घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया जहां से उसे उपचार के लिए हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस दौरान दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने जाहिद का शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दिलशाद गौड, मानकी प्रधान मामुर हसन समेत अनेक लोग पहुंच गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो को समझा-बुझा शांत किया और जाम खुलवाते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसका ट्रक कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मृतक पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीणों की प्रदर्शन के चलते सड़क पर लगे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें दिखने लगी, बाद जाम खुलने के बाद लोगों ने अपनी राह ली।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश