नुनाबड़ी के प्रधान प्रतिनिधि शोएब राणा बने भारतीय किसान यूनियन (भानु) के यूथ प्रदेश सचिव।
देवबन्द: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश उपाध्यक्ष कानसिंह राणा, संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह राणा और जिलाध्यक्ष विजेंद्र राणा ने ग्राम नुनाबड़ी के प्रधानपति एवं समाजसेवी राव शोएब राणा को यूनियन का यूथ प्रदेश सचिव मनोनीत किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त युवा प्रदेश सचिव राव शोएब राणा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) के आलाकमान ने मुझ पर जो ज़िम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा और संगठन को पूरे क्षेत्र में और अधिक सक्रिय किया जायेगा और संगठन को मज़बूत करते हुए संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार करके संगठन को क्षेत्र में मज़बूत करने का कार्य किया जाएगा। किसानों के हितों के लिए किसी भी कार्य को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाघ्यक्ष कानसिंह राणा, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष विजेंद्र राणा, रोशन, रियासत, इस्तियाक, खुरशैद, कुरबान, मुकर्रम, तौहीद, तोसीन, ईसरार आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments