देवबंद सहित पूरे क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली जबरदस्त ठंड का प्रकोप जारी।

देवबंद सहित पूरे क्षेत्र में हाड़ कंपा देने वाली जबरदस्त ठंड का प्रकोप जारी।
देवबंद। हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कई दिनों से सूर्य देव के दर्शन न होने और रविवार को चली सर्द हवाओं के कारण लोग घरों में दुबके रहे। 

वहीं, रोजी रोटी के लिए घर से बाहर निकले लोग आग के सामने बैठकर शरीर को गर्म करते नजर आए। जैसे जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। निचले इलाकों में ठिठुरन भी लगातार बढऩे लगी है। जिससे सबसे अधिक गरीब तबका प्रभावित हो रहा है। त्रिवेणी शुगर मिल की प्रयोगशाला के इंचार्ज सुभाष वर्मा ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूतम तापमान 5.5 रिकॉर्ड किया गया। उनके मुताबिक अभी ठंड और बढ़ेगी।  

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश