मसूद अख्तर नहीं लड़ेंगे चुनाव, सहारनपुर देहात से आशु मलिक होंगे सपा प्रत्याशी।

मसूद अख्तर नहीं लड़ेंगे चुनाव, सहारनपुर देहात से आशु मलिक होंगे सपा प्रत्याशी।
सहारनपुर: सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद के बाद सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर ने भी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देते हुए चुनाव ना लड़ने का निर्णय लिया है जिसके बाद सहारनपुर देहात सीट पर पूर्व एमएलसी आशु मलिक का चुनाव लड़ना तय हो गया है।

सहारनपुर देहात सीट से मौजूदा विधायक मसूद अख्तर ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। मसूद ने सपा में ही रहने की बात कहते हुए चुनाव में पूर्ण समर्थन का वादा किया। मसूद ने बताया कि वह सपा में रहेंगे और सभी प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। 
गौरतलब है कि मसूद अख्तर ने इमरान मसूद के साथ कुछ दिन पहले ही सपा ज्वाइन की थी। सपा ने उन्हें कहीं से भी प्रत्याशी नहीं बनाया है।
सपा द्वारा घोषित पूर्व एमएलसी आशु मलिक का अब लगभग चुनाव लड़ना फाइनल हो गया है और उनकी सभी अड़चनें दूर हो गई हैं जिसके बाद आशु मलिक ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि शुक्रवार को मसूद अख्तर की आशु मलिक के साथ ही अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश