बीजेपी में भगदड़ से सपा की बल्ले-बल्ले- सहारनपुर में टिकटों पर फंसा पेंच, देवबंद से सपा का ही होगा उम्मीदवार।

बीजेपी में भगदड़ से सपा की बल्ले-बल्ले- सहारनपुर में टिकटों पर फंसा पेंच, देवबंद से सपा का ही होगा उम्मीदवार।
लखनऊ/सहारनपुर: भाजपा में मची भगदड़ से सपा की पौ बारह हुई नजर आ रही है, जनपद की तमाम विधानसभा सीटों पर सपा उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है सिवाये शहर सीट और गंगोह सीट के, शहर सीट से जहां संजय गर्ग का टिकट तकरीबन तय है वहीं गंगोह से चौधरी रुद्रसेन का टिकट तकरीबन तय है।
नकुड़ विधानसभा सीट से अब मंत्री धर्म सिंह सैनी भी फाइनल हो चुके हैं, मगर देवबन्द रामपुर, देहात और बेहट पर अभी पेंच फंसे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि अब से थोड़ी देर बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इमरान मसूद, उमर अली खान, मसूद अख्तर और आशू मलिक के साथ मीटिंग करने वाले हैं जिसमे ये तय हो जाएगा कि बेहट पर उमर लड़ेंगे या फिर इमरान मसूद या उनके दामाद श्यान मसूद लड़ेंगे।


वहीं देहात सीट पर आशू मलिक लड़ेंगे या मसूद अख़्तर ये भी अभी तय होगा, वहीं देवबंद सीट पर माविया अली या कार्तिकेय राणा में से कौन चुनाव लड़ेगा और सपा के चिन्ह पर लड़ेगा या फिर रालोद के चिन्ह पर लड़ेगा ये भी तय होना है, मगर तकरीबन तय है कि देवबंद से सपा का उम्मीदवार होगा चुनाव चिन्ह रालोद का हो सकता, रामपुर विधानसभा सीट पर बहुत ज़्यादा मारामारी नज़र नही आ रही है पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसको चुनाव लड़ाया जाएगा, इसलिए थोड़ा इंतज़ार कीजिये और राजनीतिक बड़ी खबर का इंतज़ार कीजिये।

फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)

Post a Comment

0 Comments

देश