देवबंद पुलिस ने 7 वारण्टी सहित दस अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा अवैध शराब की बरामदगी व वांछित वारन्टी अभियुक्तगण के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में सात वारण्टी अभियुक्तगणों व अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजे गये।
प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि आज वारण्टी अभियुक्त मसरूर पुत्र फय्याज निवासी मौ० टाकान थाना देवबन्द, वारण्टी अभियुक्त परवेज पुत्र रिहान निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देवबन्द, वारण्टी अभियुक्त शकील पुत्र शरीफ निवासी ग्राम लबकरी थाना देवबन्द, वारण्टी अभियुक्त राहुल उर्फ लीलू पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम लबकरी थाना देवबन्द, वारण्टी हरिदास पुत्र रणजीत निवासी ग्राम लबकरी थाना देवबन्द, वारण्टी विनोद पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम खडजा अहमदपुर थाना देवबन्द, वारण्टी राजू पुत्र सगवा निवासी ग्राम खंडजा अहमदपुर थाना देवबन्द, असलम पुत्र हासिम नि अब्दूलहक 0मौ 0थाना देवबन्द को अवैध 10 लीटर कच्ची शराब के साथ चाँद कालोनी से गिरफ्तार किया है, जबकि आलम पुत्र नसीर निकटैडा कायस्थवाड़ा मौ० थाना देवबन्द को अवैध 10 लीटर कच्ची शराब के साथ चाँद कालोनी, विजय उर्फ बन्टी पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बचीटी थाना देवबन्द को भी अवैध 10 लीटर कच्ची शराब के साथ ईट भट्टे के बने कमरे से ग्राम बचीटी को गिरफ्तार किया है।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद
0 Comments