पश्चिमी यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका- इमरान मसूद को दो बार शिकस्त देने वाले आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा।

पश्चिमी यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका- इमरान मसूद को दो बार शिकस्त देने वाले आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा।
लखनऊ/ सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ नेताओं में पार्टी बदलने का जबरदस्त दौर चल रहा है, सबसे ज्यादा खलबली इस समय सत्तारूढ़ बीजेपी में मची हुई है, जहां से नेताओं की भगदड़ मची हुई है।
स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद एक और मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा दे दिया है जो बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि पिछले 48 घंटों में 12 विधायक बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं जो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काफी बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
सहारनपुर की नकुड सीट से विधायक और योगी सरकार में आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने 2012 में बसपा और 2017 में बीजेपी के टिकट पर नकुड सीट से क्षेत्र के कद्दावर नेता इमरान मसूद को शिकस्त दी थी। डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की जिस की जानकारी ट्वीट कर अखिलेश यादव ने दी है।
ओबीसी समुदाय के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद उनके समर्थक विधायक और नेता भी बीजेपी छोड़कर उनके साथ सपा का रुख कर रहे हैंं। स्वामी के बाद योगी कैबिनेट के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इसके बाद उनकी भी तस्वीर अखिलेश यादव के साथ सामने आई। डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात कर ली है और वह सपा की साइकिल की सवारी करने को तैयार हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी तीनों ही नेता 2017 से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता थे। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ये नेता बीएसपी छोड़कर भाजपा में आए थे। तीनों को योगी कैबिनेट में जगह दी गई। लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार पिछड़े, दलितों, बेरोजगारों, नौजवानों और मध्यम-लघु उद्योग व्यापारियों की अनदेखी कर रही है। स्वामी समर्थक सभी नेता अब सपा की ओर रुख कर चुके हैं। सपा को उम्मीद है कि ये नेता अपने साथ ओबीसी वोटर्स को सपा की ओर लाने में कामयाब रहेंगे।
सहारनपुर की नकुड सीट से लगातार विधायक बनते आ रहे डॉक्टर धर्म सिंह सैनी अबकी बार सपा की साइकिल के निशान पर यहां से चुनाव लड़ सकते हैं, इस संबंध में "देवबंद टाइम" से बुधवार को प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया था।
उधर समाजवादी पार्टी के टिकटों को लेकर भी बहस का दौर चल रहा है जहां सभी उम्मीदवार लखनऊ में डेरा जमाए हुए हैं वहीं सपा प्रमुख समेत सपा के कद्दावर नेता इसको लेकर माथापच्ची में लगे हैं, आज शाम 4:00 बजे के बाद सपा प्रमुख ने जिला सहारनपुर के नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें टिकटों की स्थिति भी साफ होने की संभावना है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश