ज़िला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष चुने जाने पर वसी अंसारी को देवबंद के वकीलों ने दी मुबारकबाद।

ज़िला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष चुने जाने पर वसी अंसारी को देवबंद के वकीलों ने दी मुबारकबाद।
देवबंद: ज़िला बार संघ मुजफ्फरनगर के वर्ष 2021-2022 के वार्षिक चुनाव में मौ वसी अंसारी के अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर मौ. नसीम अंसारी एडवोकेट अध्यक्ष मोमिन कांफ़्रेंस देवबंद और देवबंद के तहसीन खान, रिज़वान क़ासमी ,अब्दुल ग़नी ख़ान ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद पेश।
मुबारकबाद देने वाले अन्य वकीलों में रिज़वानुलहक़ सिददीक़ी, राशिद हुसैन, कुमारी नुसरत,शाह फ़ैसल, अज़ीम, नौशाद अंसारी, मौ साजिद अंसारी, जमील भारती, शमशाद अली मलिक, गुफ़रान अंसारी, विपिन कांत कपिल, राव मुरसलीन, राव अनीस, राव सददाम, इरशाद अली व फ़ैसल वग़ैरह एडवोकेटस और सईद हसन अंसारी, डाक्टर शबबीर करीमी, डाक्टर सरफ़राज़ करीमी, डाक्टर शहज़ाद अंसारी, सलाहुद्दीन अंसारी ,इदरीस अंसारी, आरिफ़ अंसारी, दाऊद अंसारी, हमज़ा अंसारी, ईनाम अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार मुमताज़ अहमद मलिक, फ़ैसल नूर शबबू, इकराम अंसारी पत्रकार, हाजी मौ यासीन अंसारी, डाक्टर शमीम देवबंदी, ख़ालिद हसन अंसारी मैडिकल व जावेद अंसारी एडवोकेट निवासीगण देवबंद ने मौ वसी अंसारी एडवोकेट शामिल हैं।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश