बड़े बकायेदारों के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई जारी، एक को भेजा जेल، फिटनेस जिम को किया सील।

बड़े बकायेदारों के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई जारी، एक को भेजा जेल، फिटनेस जिम को किया सील।
देवबंद: बड़े बकायेदारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत प्रशासन ने जहां एक जिम को सील कर दिया। वहीं बैंक के एक बकायेदार को जेल भेज दिया।

एसडीएम दीपक कुमार के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के संग्रह अमीन और पॉवर कारपोरेशन की टीम ने शुक्रवार को चार लाख रुपये के बिजली के बकायेदार नगर के एक फिटनेस जिम सील कर दिया। 
वहीं बैंक देय के बड़े बकायेदार जैदपुर गांव निवासी किरतपाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि बकाया वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे पूर्व भी कई बड़े बाकीदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उधर, ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी शहादत सलीम के नेतृत्व में टीम ने नागल के आमकी गांव में चेकिंग के दौरान बिजलीघर से कुछ दूरी पर स्थित गन्ना कोल्हू चोरी की बिजली से चलता मिला। जिसके बाद टीम ने कोल्हू संचालक चंदेना कोली निवासी खुरशेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश