किया टलेंगे उत्तर प्रदेश में चुनाव? चुनाव आयोग की ओर से आई बड़ी प्रतिक्रिया, हाई कोर्ट की अपील का सामाजवादी पार्टी ने किया विरोध।

किया टलेंगे उत्तर प्रदेश में चुनाव? चुनाव आयोग की ओर से आई बड़ी प्रतिक्रिया, हाई कोर्ट की अपील का सामाजवादी पार्टी ने किया विरोध।
नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग से आगामी विधानसभा चुनावों को स्थगित करने और चुनावी रैलियों और सभाओं को रोकने का आग्रह करने के एक दिन बाद, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जाएगा। 
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज की चुनाव टालने वाली सलाह पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रतिक्रिया आई है, उन्हीने कहा है कि अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और उसके बाद हालात की समीक्षा करके ही ये तय करेंगे कि चुनाव कराये जा सकते हैं या नही, गौरतलब है कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने पीएम और चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल चुनाव टालने की अपील की थी।
सामाजवादी पार्टी ने किया विरोध।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव टालने की इलाहाबाद हाईकोर्ट की अपील का समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को कड़ा विरोध किया है
पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि हाईकोर्ट में बैठे लोग बिना मांगे ऐसे फ़ैसले ले रहे हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रामगोपाल यादव ने कहा, ''ये दुर्भाग्य की बात है कि हाईकोर्ट में बैठे लोग ऐसे अनचाहे फ़ैसले ले रहे हैं. किसी ने उनसे पूछा नहीं था. सुप्रीम कोर्ट को एसे फ़ैसले लेने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए''

बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं। लेकिन कोरोना के अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका के चलते इन चुनावों को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के हवाले से कहा, “अगले हफ्ते, हम उत्तर प्रदेश जाएंगे और वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे। फिर एक उचित निर्णय लेंगे।”

Post a Comment

0 Comments

देश