देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर पशु चोरों को चोरी की भैंस के साथ किया गिरफ्तार, नाजायज असला भी बरामद।

देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर पशु चोरों को चोरी की भैंस के साथ किया गिरफ्तार, नाजायज असला भी बरामद।
देवबंद: देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक चोरी की भैंस वह पिकअप गाड़ी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबन्द के नेतृत्व में देवबन्द पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रणखण्डी के खेत के पास यादगार रोड से पिकप गाड़ी में चोरी की भैंस को लाद रहे दो शातिर पशु चोरों आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र युनूस निवासी थितकी थाना देवबन्द और वसीम पुत्र नफीस निवासी थितकी थाना देवबन्द को 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 01: चोरी की भैंस व पिकप गाड़ी नं० यूपी 11 एटी-1742 सहित पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर मु०अ०सं० 721/ 21 धारा 307 भादवि, मु०अ०सं० 722 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु०अ०सं० 723 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को भागे हुये अभियुक्तों का नाम 1- महबूब पुत्र महमूद निवासी मदीना कालोनी सरवर थाना सिविल लाइन, मु०नगर 2- कल्लू पुत्र खुर्शेद निवासी थितकी थाना देवबन्द, सहारनपुर बताते हुये बताया कि हम सब मिलकर पशु चोरी करके बेचने का कार्य करते है। हमने बरामद भैंस को ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मु०नगर से चोरी करके जंगलों में छिपा दी थी तथा आज हम इसे लादकर बेचने के लिये जाने वाले थे कि पुलिस के आ जाने एवं उनसे बचने के लिये हमने पुलिस पर फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस द्वारा पकडे गये। बरामद भैंस के सम्बन्ध में थाना चरथावल जनपद मु०नगर पर मु०अ०सं० 344/21 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के पशु चोर है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश