पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच का मामला संसद में उठाने पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने किया सांसद हाजी फजलुर्रहमान का सम्मान।
सहारनपुर: सहारनपुर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के निवास पर मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठने पर सांसद का धन्यवाद किया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
शुक्रवार को सहारनपुर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा एडवोकेट ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हाईकोर्ट की बेंच न होने से पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं और जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संसद में इस महत्वपूर्ण विषय को उठाकर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अधिवक्ताओं की आवाज को उठाने का काम किया है।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्रतिनिधिमंडल में आए अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह उनकी आवाज को आगे भी उठने का काम करेंगे। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि जनता में जाकर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच देने का वादा किया था लेकिन इस संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी प्रस्ताव से इंकार कर दिया। ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता और अधिवक्ताओं के साथ धोखा है।
इस दौरान बाबू महिपाल सिंह एडवोकेट, अमर सिंह एडवोकेट, अमरीश अग्रवाल, प्रवेज हसन एडवोकेट, रजनीश कुमार एडवोकेट, सांसद पुत्र मोनिस रज़ा, चौधरी सलीम अख्तर, आकिल फारूक एडवोकेट, अली चौधरी, अरशी हसन, रिहान खान, आसिफ प्रधान, रियाज़ गाड़ा, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments