पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने जनता दरबार लगाकर सुनी जनसमस्याएं, बोली कार्यकर्ताओ की उपेक्षा और उत्पीडन बर्दाश्त नही होगा।

पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने जनता दरबार लगाकर सुनी जनसमस्याएं, बोली कार्यकर्ताओ की उपेक्षा और उत्पीडन बर्दाश्त नही होगा।
देवबंद: सपा नेत्री व पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा की जनता भाजपा को सरकार से हटाने का मन बना चुकी है और जनहित के कार्य उनके लिए सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न व शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा सरकार आने ऐसे अफसरो को दंडित कराया जाएगा जो भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे है। 
गुरुवार को शशिबाला पुण्डीर डाकबंगले पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुन रही थी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और भाजपा कि विफ़लताओ को लेकर जनता के बीच जाए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता जनादेश सपा के पक्ष में देगी उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान का जो भी निर्णय होगा उन्हें स्वीकार होगा।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सिकन्दर अली, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दिलशाद गौड़, राव अनीस प्रधान, हुसनैन गौड़,बबलू कुमार, जयप्रकाश पाल, राजेन्द्र राणा भायला, सरफराज गौड़,bलुकमान त्यागी, शुभम त्यागी, साधुराम पण्डित, हाजी जिंदा हसन, इस्लाम कुरैशी, सफीउल्ला खान, हारून अंसारी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश