कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सऊदी अरब ने लगाई नई पाबंदियां, मस्जिद अल हरम और मस्जिद-ए-नबवी में भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सऊदी अरब ने लगाई नई पाबंदियां, मस्जिद अल हरम और मस्जिद-ए-नबवी में भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू।
रियाद: सऊदी अरब ने खतरनाक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रून की रोक थाम के लिए दो पवित्र मस्जिदों (मस्जिद अल-हरम और मस्जिद अल-नबावी) में एक बार फिर सामाजिक दूरी का नियम लागू किया गया। मस्जिदों के प्रशासन के अनुसार ओमीक्रोन के कारण मस्जिद-उल-हरम और मस्जिद-ए-नबावी में सामाजिक दूरी को फिर से लागू किया गया है।

प्रशासन का कहना है कि गुरुवार से यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। हरामैन प्रशासन के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मस्जिद-अल-हरम के प्रांगण में पहले की तरह पटरियां बनाई जा रही हैं और पूरे मतफ में जमीन पर निशान लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन का कहना है कि सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।
ज्ञात हो कि दो माह पूर्व दोनों पवित्र तीर्थों से सामाजिक दूरी की शर्त को समाप्त कर दिया गया था।

उधर, सऊदी अरब ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है। ये नियम इनडोर और आउटडोर दोनों जगह मान्य होंगे। सऊदी सरकार के एक मंत्री जानकारी दी है कि नए नियम कल यानी गुरुवार से लागू होंगे। सऊदी अरब में भी हालिया दिनों में सक्रमण के मामले बढ़े हैं।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश