मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस की एक जीप पेड़ से जा टकराई। पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई । इस दर्दनाक हादसे में पुलिस के एक जवान सुमित की मौत हो गई, जबकि पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे में घायल जवानों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी पुलिस की दो गाड़ियां किसी मामले की जांच के लिए हरियाणा गई हुई थी। गाड़ियों में सवार पुलिस जवान नई मंडी थाने के थे। घायल पुलिसकर्मियों का करनाल के अमृतधारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर मृतक कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।
0 Comments