दिल्ली की युवती की शादी में रुकावट बन रहा है देवबंद का युवक, फेसबुक पर परवान चढ़ी दोस्ती के मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे युवती के परिजन।

दिल्ली की युवती की शादी में रुकावट बन रहा है देवबंद का युवक, फेसबुक पर परवान चढ़ी दोस्ती के मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे युवती के परिजन।
देवबंद: दिल्ली से पहुंचे कुछ लोगों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव जगदेई निवासी एक युवक पर उनकी पुत्री के विवाह में अड़चने डालने का आरोप लगाया। 
जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर दोनों में दोस्ती और उसके बाद विवाह तक बात पहुंची तो पता चला कि युवक पहले से ही शादी-शुदा है तो युवती ने स्वंय ही किनारा कर लिया। लेकिन युवक चेटिंग पर हुई बातों को लेकर अब ब्लैकमेलिंग पर उतर आया है।
दिल्ली से पहुंचे कुछ लोगों ने मंगलवार शाम कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर बताया कि गांव जगदेई निवासी एक युवक ने उनकी परिजन युवती से फेसबुक पर दोस्ती करली। फिर इस दौरान युवती का फोन नंबर लेकर उससे हुई बातों को रिकार्ड कर लिया। अब जब भी युवती का विवाह को रिश्ता कहीं भी तय होता है तो युवक उसके विवाह में अड़चने डालता है। परिजनों के मुताबिक युवक के पहले से ही विवाहित होने पर युवती ने उससे दूरी बनाली थी। लेकिन अब आरोपी ब्लैकमेलिंग पर उतर आया है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। लेकिन युवती पक्ष ने कार्रवाई को तहरी नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश