देवबंद: क्रिकेट टूर्नामेंट में सांगाठेडा की टीम ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा।

देवबंद: क्रिकेट टूर्नामेंट में सांगाठेडा की टीम ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा।
देवबंद: दो दिवसीय बढ़ेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन सांगाठेड़ा और कुर्डी की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सांगाठेड़ा की टीम ने क़ुर्डी को दो विकेट से हराहर ट्राफी पर कब्जा किया। 

बढ़ेडी मजबता में चल रही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन देवबंद व सांगाठेड़ा तथा क़ुर्डी व इमलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें सांगाठेडा व कुर्डी की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में कुर्डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सांगाठेडा को 56 रनों का लक्ष्य दिया। बढ़ेडी क्रिकेट लीग कमेटी के प्रधान अंकुर राणा ने बताया कि सांगाठेडा ने दो विकेट रहते लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। विजयी टीम को मुख्य अतिथि सुकेंद्र राणा, भोजपाल राणा, वीरेंद्र राणा ने कमेटी की ओर से ट्राफी व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इसमें सौरभ राणा, मुन्नू राणा, अनुज चेतन, अतुल, रेशु, आकाश, रोहित नेत्रपाल आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश