तोमर शूटिंग एकेडमी में आयोजित पहली अंतर राज्य शूटिंग चैपिंयनशिप में शूटरो ने सटीक निशाने साध कर दिखाई अपनी प्रतिभा।

तोमर शूटिंग एकेडमी में आयोजित पहली अंतर राज्य शूटिंग चैपिंयनशिप में शूटरो ने सटीक निशाने साध कर दिखाई अपनी प्रतिभा।
देवबंद: तोमर शूटिंग एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित फस्र्ट तोमर शूटिंग चैपिंयनशिप का समापन मंगलवार को किया गया। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के शूटरों ने सटीक निशाने साधते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

तोमर शूटिंग एकेडमी में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या सपना कश्यप ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से खिलाडिय़ों की प्रतिभा में निखार आता है। अंतिम दिन हुए शूटिंग मुकाबलों में एयर पिस्टल में करनाल निवासी कार्तिक ने प्रथम, बागपत के साहिल ने द्वितीय और मेरठ के आदित्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एयर रायफल में हापुड़ की यशिता प्रथम, मेरठ के मोहित द्वितीय और पानीपत के सुरेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। गाजियाबाद के अश्वनी ढाका को चैंपियन ऑफ चैंपियन और करनाल के कार्तिक को चैंपियन घोषित किया गया। 
प्रथम रहे विजेताओं को 11 हजार, द्वितीय को सात हजार 100, और तृतीय को पांच हजार 100 रुपये के इनाम व ट्राफी दी गई। एकेडमी कोच व प्रतियोगिता संयोजक आकाश तोमर ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। अध्यक्षता क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष विशाल मित्तल व संचालन मुकेश चौधरी ने किया। मशहूर निशानेबाज सुधीर तोमर, विपिन राणा, हसन मलिक बिट्टू खान, राजेश अश्वल, विकास नैन, सौरभ काम्बोज, आकाश कुमार, मुकुल गुप्ता, निखिल पुंडीर, सोनाली पंडीर मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ महताब आजाद

Post a Comment

0 Comments

देश