GST में बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारीयों ने वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजकर जताई नाराज़गी।
देवबंद: जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी पर रोष जताते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश से जुड़े व्यापारियों ने एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजा।
मंगलवार को संगठन अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। जबकि पैकिंग सामान पर जीएटसी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत, फुटवियर व रेडीमेड (हौजरी) पर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और सोने के आभूषणों पर जीएटसी की दर 3 से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने की तैयारी है। हालांकि जीएसटी लगाने के दौरान सरकार ने वायदा किया था कि पर्याप्त कलेक्शन होने पर जीएसटी की दर कम कर दी जाएगी।
जीएसटी की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से व्यापारी परेशानहाल बना हुआ हैं। इससे आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है। व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री से जीएसटी दरें घटाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मनीष गर्ग, मुस्तफा सलमानी, मोहम्मद सरफराज, मनमोहन गर्ग, सचिन बंसल, अमित कुमार, सुशील कुमार, महबूब अहमद, शाहिद अहमद मौजूद रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments