देवबंद पहुंच कर शिया धर्मगुरु ने किया योगी और मोदी सरकारों का गुणगान, बोले सपा ने मुसलमानों को पीछे धकेला, बीजेपी ने दिया सुरक्षा और सम्मान।

देवबंद पहुंच कर शिया धर्मगुरु ने किया योगी और मोदी सरकारों का गुणगान, बोले सपा ने मुसलमानों को पीछे धकेला, बीजेपी ने दिया सुरक्षा और सम्मान।
देवबंद: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरुअल्लामा डॉ सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा की देश के अंदर भाजपा मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए विकास कार्य कर रही है। जबकि देश के अन्य राजनीतिक दलों ने मुस्लिम समाज को मात्र वोट बैंक ही समझा है।
मंगलवार को देवबंद क्षेत्र के गांव थितकी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री वसीम अब्बास नकवी के आवास पर आयोजित मुस्लिम समाज की बैठक को संबोधित करते हुए शिया धर्मगुरुअल्लामा डॉ सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा की उत्तर प्रदेश के अंदर पूर्व की अखिलेश सरकार ने मुस्लिम युवाओं को रोजगार ना देकर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया था। जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में मुस्लिम समाज को रोजगार के साथ-साथ सम्मान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा होगा, और भाजपा के हाथ मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा सम्मान देने का काम किया गया। आज हर गरीब मुस्लिम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए जा रहे हैं, उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जबकि पूर्ति अखिलेश सरकार मुस्लिम समाज को हर क्षेत्र में पीछे धकेल चुकी थी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वसीम अब्बास नकवी व संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर फिरोज चौहान ने किया। इस मौके पर आसिफ मंसूरी, जिला अध्यक्ष चौधरी हैदर अली ने अपने विचार रखे स्वागत समारोह में रहे मंडल अध्यक्ष देवबंद दिहात फुरकान अली, बूथ अध्यक्ष फारुख,मंसूर अली गोपाली,आज़म अब्बास नक़वी,नवाब निसार, सैय्यद अस्करी आब्दी,मामूर प्रधान, तफसील प्रधान,राव शारिक प्रधान, सोनू प्रधान आदि मौजूूद रहेे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश