पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपा ने देवबंद में किया प्रोग्राम।
देवबंद: आज रायल पैलेस में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में पहुंचे सपा ज़िलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने बताया कि 10 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यशपाल जी कि 100 वी जयंती पर सहारनपुर में तीतरो आ रहे है इस संबंध में आज यहां साथी इकठ्ठा हुए है उन्होंने कहा यही अपील करने के लिए इकट्ठा हुए है 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रोग्राम ऐतिहासिक हो उन्होने कहा कि आज जिस प्रकार से जनता केन्द्र और प्रदेश कि भाजपा सरकार से त्रस्त आ गयी है उन्होंने कहा कि लगभग 11 12 महीनों से किसान बार्डर पर पड़ा हुआ है और उनकी सुध लेने का काम सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने नहीं किया है और नौजवान सड़कों पर भटक रहा है रोजगार नहीं है छोटा व्यापारी और किसान परेशान हैं।
इस अवसर पर असद जमाल फ़ैज़ी, डॉ राजेश शर्मा, रमजानी कुरैशी, तंज़ीम खान, मा. मुमताज़ अहमद, मोहम्मद उमर, डॉ वाजिद मलिक, आसिफ लियाक़त, डॉ असलम अली, ज़ीशान नजमी, शमशाद मलिक, अब्दुल कादिर खान, पदम् सिंह गुर्जर, आरिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश पंवार ने और संचालन चौधरी परविंदर ने किया।
रिपोर्ट-इकराम अंसारी
0 Comments