उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की मांग पर शुरु हुआ हाइवे पर मरम्मत का काम।

उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच की मांग पर शुरु हुआ हाइवे पर मरम्मत का काम।
देवबंद: उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा हाल ही जनहित में मांगों को लेकर ऐप्को कंपनी द्वारा आधे अधूरे व बंद पड़े नाले ओर टूटे हुए नालो के ढक्कन को लेकर उप जिलाधिकारी को एक मांग पत्र दिया था، जिस पर उप जिलधिकारी ने उपसा एवं एप्को कंपनी के अधिकारियों को 17 सितम्बर को एक मीटिंग बुलाई जिसमें मंच के सदस्यों को भी बुलाया था।
एसडीएम ने 18 सितम्बर से ही कार्य करने को कहा था कम्पनी के अधीकारीयो ने 18 सितंबर को ही 11 बजे से कार्य शुरू कर दिया।  चौ ओमपाल सिंह ने बताया कि जहां जहां नालों की सफाई व नालों पर स्लेप ढक्कन का कार्य कम्पनी के कर्मचारी कर रहे हैं बकी कार्या को जल्दी ही कराने की अधिकारी ने बात कही है और उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सदस्य जनता के सहयोग से मिल कर अधिकारियों को समय समय पर अपनी मांगो के लिए संघर्ष करते रहेंगे। चौधरी ओमपाल सिंह डॉक्टर कल्याण सिंह، वाजिद अंग्रेज पवार، मोहम्मद मोहसिन، रहतु त्यागी، विजय बाजार, विराज देशवाल डा बी पी सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश