इमरान मसूद के सपा में शामिल होने पर जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने दी पहली प्रतिक्रिया।

इमरान मसूद के सपा में शामिल होने पर जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने दी पहली प्रतिक्रिया। तीतरों में आयोजित होने वाले अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील।
देवबंद: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद के समाजवादी में पार्टी में शामिल होने के संबंध में कहा कि यह फैसला पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को करना है, उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब इमरान मसूद ही दे सकते हैं। 

शनिवार को मंगलोर चौकी स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित समाजवादी पार्टी के प्रोग्राम में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर को जिले के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय चौधरी यशपाल सिंह की 100वीं जयंती के अवसर पर तीतरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर वह मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और प्रदेश की योगी सरकार को विफल बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी और एक बार फिर अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर अग्रसर करेंगे।

इस दौरान उन्होंने इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के संबंध में किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस का फैसला पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ही करेंगे कि किस को पार्टी में लेना है और इस संबंध में इमरान मसूद ही सही जानकारी दे सकते हैं कि वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं या नहीं। इस दौरान गन्ना सोसायटी के पूर्व चेयरमैन चौधरी परविंदर सिंह, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तौफीक जग्गी और शमशाद मलिक समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- समीर चौधरी/नितिन गर्ग

Post a Comment

0 Comments

देश