क्षेत्र के विद्यालयों में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती।

क्षेत्र के विद्यालयों में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती।


देवबंद। क्षेत्र के अनेक प्राथमिक व उच्च  प्राथमिक स्कूलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनायी गयी।
 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री के मीटिंग हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि नेताजी के द्वारा 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद फौज का गठन किया गया था।  छात्र छात्राओं को उनके आदर्शों उनके बलिदान एवं उनके द्वारा आजादी में उनके योगदान को विस्तार से बताया गया एवं छात्र छात्राओं में अपने देश के प्रति लगन और अपने देश  के प्रति  देशप्रेम की भावना को जागृत करने हेतु सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । विद्यालय परिवार एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा नेताजी केे चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।।
इस अवसर पर तौसीफ अहमद कुरैेशी, वजाहत शाह, सुरेंद्र कुमार, श्रीमती मेनका, गौतम , अफजाल शाइस्ता परवीन, प्रवीण कुमार, रचना, आदि उपस्थित रहे। उधर  उच्च प्राथमिक विद्यालय सापला बकाल प्राथमिक विद्यालय सापला खत्री प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय थीतकी प्राथमिक विद्यालय फुलास अकबरपुर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सापला खत्री में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश