रास्ते में गंदा पानी भरने से कॉलोनी के लोग परेशान, एसडीएम से निकासी प्रबंध कराने की मांग।

रास्ते में गंदा पानी भरने से कॉलोनी के लोग परेशान, एसडीएम से निकासी प्रबंध कराने की मांग।
देवबंद: देवबंद के खानकाह मोहल्ला स्थित शेखुल हिंद कालोनी के निवासियों असमा परवीन, अहतेशाम, शाहिद, मुरसलीन, तनवीर, फुरकान, सुहैल आदि ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा कि कालोनी में पक्की नालियां न होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा रहता है। जिसके चलते सड़क पर चलना दुश्वार है।

कालोनीवासियों ने जनहित में पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की। उनका कहना है कि नाली न होने के चलते गंदी पानी सड़क पर भर गया है। जो घरों में भी घुस रहा है।  जिसकी वजह से चलना भी मुश्किल हो रहा है। इससे पहले एक खाली प्लाट में पानी जमा होता था। लेकिन उसमें भराव होने के चलते पानी निकासी बंद हो गई और पानी सड़क पर भर गया। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए कॉलोनी में नाली निर्माण कराने की मांग की है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश