आतंकी हमले में मारे गए सहारनपुर निवासी सगीर के परिवार के साथ सांसद और विधायक ने डीएम से मुलाकात करके की मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग।
सहारनपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 15 अक्टूबर को आतंकियों की गोलियों से मरने वाले सहारनपुर निवासी सगीर अहमद के परिवार के साथ लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान और नगर विधायक संजय गर्ग ने डीएम सहारनपुर से मुलाकात करके परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिलाने की मांग की।
गुरुवार को सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए सहारनपुर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन निवासी लकड़ी कारीगर सगीर अहमद को सरकार से नौकरी और मुआवज़ा दिलाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से मुलाकात की।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एस डी एम सदर को दिया और बताया कि सगीर अहमद का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है इसलिए सरकार से उचित आर्थिक सहायता दिलाई जाए। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सांसद विधायक और पार्षदों के इस प्रतिनिधिमंडल और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस दौरान नगर विधायक संजय गर्ग, पार्षद मंसूर बदर, पार्षद सईद अहमद सिद्दीकी, बसपा ज़िला सचिव रिहान खान, आकिल फारूक एडवोकेट, मोहम्मद नईम, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments