लगातार आवेदन के बाद भी नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, भरी बरसात में खुले आसमान के नीचे आया परिवार।
देवबंद: सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचते-पहुंचते योजना ही दम तोड़ देती है, हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगातार मकान बनाए जा रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत से जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है इसके कारण भारी बरसात में ये लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक का ताज़ा मामला देवबंद क्षेत्र के खेड़ी आशा गांव से आया है जहां बारिश में कच्चा मकान गिर जाने के कारण परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
देवबंद तहसील के गांव खेड़ी आस्सा में बारिश की वजह से 3 गरीब लोगों के कच्चे मकान गिर गए।गांव निवासी बलमत, विशाल व विष्णु ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना ने मकान बनवाने को पूर्व प्रधान व सचिव के बार बार चक्कर काटने के बाद भी उनके मकान नही बने। वन्ही मौजूदा प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि गांव में बस यही मकान कच्चे थे जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के। तहत जल्द बनवाने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट -नितिन गर्ग
0 Comments